अगले शैक्षणिक सत्र से छात्रों को भारतीय एवं विदेशी भाषाओं की भी पढ़ाई कराई जाएगी
वेब रिपोर्टर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 से कला, विज्ञान एवं वाणिज्य स्नातक के पाठ्यक्रम में छात्रों को भारतीय एवं विदेशी भाषाओं की भी पढ़ाई कराई जाएगी। विश्वविद्यालय मुख्य पाठ्यक्रम के अलावा तीन अन्य वैकल्पिक पाठ्यक्रम तैयार कर रहा है। भाषाओं के विकल्प छात्रों को इलेक्टिव कैटेगरी के पाठ्यक्रम में मिलेंगे। इनमें हिंदी, संस्कृत, उर्दू, पाली, नेपाली, स्पेनिश और जर्मन भाषाओं की बुनियादी जानकारी शामिल होगी।
विश्वविद्यालय के मीडिया एवं जनसंपर्क कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीबीसीएस सिस्टम को स्नातक कार्यक्रमों में लागू करने की तैयारी चल रही है। राजभवन के आदेश के अनुसार एवं सरकार द्वारा तैयार किये गए बेसिक फ्रेमवर्क को डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय के विभागों द्वारा और समृद्ध किया जा रहा है।
सीबीसीएस के अनुरूप विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग अपना पाठ्यक्रम तैयार कर रहे हैं। विभागों को यह छूट है कि वे कॉमन सिलेबस से कितना कोर्स को लें और उसे कितना समृद्ध करें। तैयारी के मुताबिक डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय माइनर (इलेक्टिव) कैटेगरी में 22 कोर्स, माइनर (वोकेशनल) में 7 तथा माइनर (को-करीकुलर) में 7 कोर्स का विकल्प विद्यार्थियों को देने की तैयारी कर रहा है, जो निम्नवत हैं—
माइनर इलेक्टिव कोर्स — 22 कोर्स
पहले सेमेस्टर में बेसिक ऑफ इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत और उर्दू, पंडित दीनदयाल उपाध्याय का परिचय, राष्ट्रगौरव, नाथपंथ का परिचय, दूसरे सेमेस्टर में बेसिक ऑफ इंग्लिश, आईटी स्किल, जीरो वेस्ट मैनेजमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप एंड बिज़नेस इन्क्यूबेशन, प्रिंसिपल्स ऑफ स्टेटिस्टिक्स, कम्युनिकेशन ऑफ फॉरेन लैंग्वेज तीसरे सेमेस्टर में कम्युनिकेशन ऑफ फॉरेन लैंग्वेज, बेसिक प्रिंसिपल्स ऑफ स्टेटिस्टिक, बेसिक ऑफ पाली, चौथे सेमेस्टर में बेसिक ऑफ नेपाली, बुद्धिस्ट लैंग्वेज और इंग्लिश ग्रामर पांचवें सेमेस्टर में बेसिक ऑफ स्पेनिश, बेसिक ऑफ स्टैटिस्टिकल डिजाइनिंग और छठवें सेमेस्टर में बेसिक ऑफ जर्मन लैंग्वेज कोर्स को डिज़ाइन किया गया है।
माइनर वोकेशनल कोर्स — 7 कोर्स
पहले और दूसरे सेमेस्टर में फैशन डिजाइनिंग एंड क्राफ्ट डिजाइनिंग, एजुकेशनल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, फैशन एक्सेसरीज, तीसरे और चौथे सेमेस्टर में एनीमेशन, फाइनेंस एंड बैंकिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट एंड साइबर लॉ के कोर्स शामिल हैं।
माइनर को-करीकुलर — 7 कोर्स
माइनर को- करिकुलम में पहले से लेकर छठवें सेमेस्टर में एनसीसी/एनएसएस/ रोवर्स रेंजर्स, स्पोर्ट्स, कल्चरल एक्टिविटी तीन कोर्स को विकल्प के रूप में लिया जा सकेगा। इनके अलावा पहले सेमेस्टर में चौथा कोर्स फ़ूड, न्यूट्रिशन एंड हेल्थ, दूसरे सेमेस्टर में प्राइमरी ट्रीटमेंट एंड हेल्थ, तीसरे सेमेस्टर फिजिकल एजुकेशन एंड योगा, चौथे सेमेस्टर में ह्यूमन वैल्यूज एंड एनवायर्नमेंटल स्टडीज, पांचवें सेमेस्टर में एनालिटिकल क्वालिफिकेशन और छठवें में कम्युनिकेशन स्किल एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट को शामिल किया गया है।
Post a Comment