प्रोलिंगो न्यूज़ : तीन नायिकाएं आपके हुक्म के इंतजार में रहती हैं। जैसे ही आपने कोई हुक्म दिया ये उसकी तामील में लग जाती हैं। ये तीनों चौबीसों घंटे आपके साथ रहती हैं, ये और बात है कि इन होने का आपको अहसास ही नहीं हुआ हो। आज हम आपको मिलाते हैं आपके स्मार्ट डिवाइस की उन तीन तारिकाओं से जो आपकी एक आवाज़ पर हाज़िर होती हैं। 

एआई के दौर में सीरी, अलेक्सा और असिस्टेंट हैं पीए
आज ज़माना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का है। टीवी के चैनल का गोल बटन और टेलीफ़ोन के डायल को घुमाना चार दशक पहले की बात हो गई। दो दशक से पहले इन दोनों ही उपकरणों की जगह बटन वाले रिमोट और मोबाइल ने ले ली। फ़िर वक्त 'टच' यानी स्पर्श की तकनीक का आया, और आज एआई के दौर में सीरी, अलेक्सा और असिस्टेंट (गूगल) नाम की तारिकाएं हमारे साथ हैं। हम मोबाइल और टीवी रिमोट को चलाने की अपनी पुरानी आदत पर कायम हैं, इसलिए इनका सहयोग लेने का ध्यान ही नहीं रहता। लेकिन सच यह है कि ये सदा हमारे साथ होती हैं। 

कौन है अलेक्सा, कितनी भाषाएं जानती है
अलेक्सा, बड़े ब्रांड अमेजन की एक वर्चुअल नायिका है। भारत में अमेजन की पहचान उसकी दुकानदारी वाले एप से ज्यादा है, लेकिन धीरे—धीरे अमेजन के दूसरे उत्पाद जैसे—फायर टीवी, ईको डॉट, ईको डॉट, ईको शो आदि लोकप्रिय हो रहे हैं। अलेक्सा अपने यूजर्स को इन डिवाइस पर हर तरह से मदद करती है। इसकी मदद लेने का सिर्फ और सिर्फ एक तरीका 'बोलकर आदेश' है। अमेजन डिवाइस के अलावा अलेक्सा एंड्रॉयड फोन पर भी काम करती है। आप गूगल प्लेस्टोर से इसे अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं। यह मोबाइल के माध्यम से आपके दूसरे अमेजन डिवाइस से जुड़कर उन्हें संचालित करने में मदद करेगी। अलेक्सा को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी, गुजराती भारतीय भाषाएं और अंग्रेजी के साथ ही दुनिया की दस और भाषाओं में आदेश ग्रहण करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

सीरी से बात करके अच्छा लगेगा, लेकिन हिंदी नहीं जानती
दुनिया की बड़ी फोन निर्माता कंपनी एप्पल ने अपने वायस सपोर्ट सिस्टम को सीरी नाम दिया है। सीरी केवल आईओएस और आईपैडओएस डिवाइस में काम करती है। सीरी भी लगभग उतने ही कार्यों को अंजाम दे सकती है, जितने अलेक्सा। फ़र्क सिर्फ एंड्रॉयड और आईओएस का है। भाषाएं जानने के मामले में यह अलेक्सा से आगे है। यह दुनिया की 21 भाषाओं में आदेश ग्रहण कर सकती है, लेकिन इनमें हिंदी शामिल नहीं है। आईफोन का उपयोग करने वाले फोन मिलाने से लेकर संगीत सुनने तक में सीरी की मदद लेते हैं, लेकिन इंडियन इंग्लिश समझने के लिए डिज़ाइन की गई सीरी कभी—कभी भारतीय अंग्रेजी का उच्चारण समझने में मात खा जाती है।

असिस्टेंट है न, भारतीय भाषाओं में जी भरकर दें आदेश 
गूगल ने उपयोगकर्ताओं के लिए अपना नया वॉयस सपोर्ट सिस्टम असिस्टेंट मई 2016 में जारी किया। भारतीय भाषाओं की जानकारी में यह अलेक्सा और सीरी से आगे है। गूगल असिस्टेंट को मोबाइल के साथ ही सभी घरेलू स्मार्ट डिवाइस में इंस्टाल किया जा सकता है। अलेक्सा और सीरी के मुकाबले यह कहीं ज्यादा आज्ञाकारी है। एक बार में ही बात सुन लेती है। यह हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगू, उर्दू में संवाद कर सकती है। आप अपने फ़ोन में अलार्म लगाने, फोनबुक में नंबर डायल करने, वीडियो गैलरी खोलने...या कहें जो भी आपके मन में आए वह आदेश इस तारिका को दे सकते हैं। यह आपकी बात समझने में भी तेज है और उस पर अमल करने में भी।

2 Comments

  1. तीसरी को तो मैं भी नहीं जानती :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. अपने फ़ोन में अपनी voice recognition ऑन कीजिए। फिर ओके गूगल पुकारिए, तीसरी तरीक़ा आ जाएगी।

      Delete

Post a Comment

Previous Post Next Post