प्रोलिंगो न्यूज़ : ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 जुलाई कर दी गई है। यह जानकारी प्रवेश समन्वयक प्रो. सौबान सईद ने दी। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित न होने के कारण आवेदन की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले आवेदन की तारीख दो बार बढ़ाई जा चुकी है। पहले अंतिम तारीख 15 जून थी जिसे बढ़ाकर 10 जुलाई किया गया। अब एक बार फिर आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 जुलाई कर दी गई है।