नई दिल्ली :
अमेजन ने ई—बुक पर छाप दी ऐसी पुस्तक जिसमें शुरू से अंत त​क सिर्फ 'नाइस' लिखा हुआ है। लेखक भारतीय हैं। लेखक के ऐसा करने का कारण जो भी हो लेकिन इससे अमेजन (AMAZON) ई—बुक्स (eBooks) के प्रकाशन में किसी मानक का न होना उजागर होता है। 

किताबें लिखने का शौक बहुत से लोग रखते हैं। जब से ई—बुक के फॉर्म में किताबें लिखने—छापने का दौर चला तबसे लेखकों की बाढ़ भी आ गई। आज की तारीख में बहुत से ऐसे आनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जहां ​अपनी लिखी ई—बुक बेची जा सकती हैं। तकनीक पर आधारित इस सुविधा ने बहुतों को लेखक बना दिया तो अपठनीय पुस्तकों की भी बाढ़ सी आ गई है। ई—बुक्स प्रकाशित करने और बेचने में अग्रणी अमेजन ने गत सोमवार यानी 25 मई 2021 को अपने प्लेटफॉर्म पर ऐसी ई—बुक को अप्रूव कर दिया जिसमें कवर पेज से अंतिम पेज तक सिर्फ 'नाइस' (एन आई सी ई) लिखा हुआ है।

इस पुस्तक की कीमत 69 रुपये रखी गई है। नाइस शीर्षक वाली इस ई—बुक के लेखक कोई अंकित मिश्र हैं। लेखक ने रेडिट इंडिया (www.redditmedia.com) पर पर अपने इस ई—बुक के प्रकाशित होने की घोषणा करते लिखा है— ''अमेजन ने मेरी ई—बुक नाइस को अप्रूव कर दिया है। इस ई—बुक में 69 पेज हैं और सभी पर नाइस लिखा हुआ है।''

Post a Comment

Previous Post Next Post