वेब रिपोर्टर : रवींद्रनाथ त्यागी स्मृति सम्मान निर्णायक समिति ने 2021 पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। गत वर्ष 'शीर्ष सम्मान' श्री हरि जोशी और 'सोपान सम्मान' श्री एमएम चंद्रा को देने का निर्णय लिया था। सम्मान समारोह का आयोजन इस वर्ष 9 मई को किया जाना था लेकिन कोरोना के कारण ​स्थगित कर दिया गया। अब समिति आगामी सितंबर में रवींद्रनाथ त्यागी की पुण्य तिथि पर कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी कर रही है। समिति ने 2021 के पुरस्कारों के लिए भी 31 जुलाई तक प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं।

2020-2021 के पुरस्कारों के लिए 2019 के शीर्ष सम्मान से सम्मानित श्रीमती सूर्यबाला की अध्यक्षता में नई निर्णायक समिति गठित की गई थी। इस समिति के सदस्यों में शामिल हैं - श्री बलराम, श्री लक्ष्मी शंकर वाजपेई, डॉ. लालित्य ललित (2018 के सोपान सम्मान से पुरस्कृत) डॉ. कमलकिशोर गोयनका, श्रीमती शारदा त्यागी और डॉ. प्रेम जनमेजय। सम्मान 2021 के लिए संस्तुतियां 31 जुलाई  2021 तक समिति के महासचिव, प्रेम जनमेजय के पते पर तथा परिचय ई-मेल (premjanmejay@gmail.com) द्वारा भी भेजा जा सकता है। अन्य किसी जिज्ञासा के लिए प्रेम जनमेजय से उनके फोन नंबर 9811154440 पर  संपर्क किया जा सकता है। डॉ. प्रेम जनमेजय ने बताया कि सम्मान में पच्चीस हजार रुपये की नगद राशि, श्रीफल, शाॅल एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा। सम्मान इक्यावन वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के जीवित साहित्यकार को उनके समग्र लेखन पर अखिल भारतीय स्तर पर प्रदान किया जाएगा। शीर्ष सम्मान के लिए रचनाकार के विस्तृत परिचय के रूप में संस्तुतियां किसी के भी द्वारा भेजी जा सकती हैं तथा पुरस्कार समिति स्वयं भी किसी नाम पर विचार कर सकती है। रवीन्द्रनाथ त्यागी सोपान सम्मान में ग्यारह हजार रुपए की नगद राशि, श्रीफल,शाॅल एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा। सम्मान पच्चास वर्ष तक आयु के जीवित साहित्यकार को उनके लेखन पर अखिल भारतीय स्तर पर प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान के लिए लेखक के विस्तृत परिचय एवं उसकी प्रतिनिधि कृतियों की एक-एक प्रति संस्तुति के रूप में भेजी जाए। इस सम्मान के लिए समिति केवल भेजी गई संस्तुतियों पर ही विचार करेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post