प्रोलिंगो न्यूज़:
केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा की ओर से संचालित भाषा और अनुवाद पाठ्यक्रम 2021-2022 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदकों को विभिन्न कोर्स के लिए पहले आवेदन आनलाइन करना होगा फिर उसकी भौतिक प्रति शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ कुलसचिव, केंद्रीय हिंदी संस्थान को प्रेषित करनी होगी। 

केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा द्वारा हिंदी शिक्षण, अनुवाद, मास कम्युनिकेशन सहित कई पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं। संस्थान ने शैक्षिक वर्ष 2021-22 के लिए सांध्यकालीन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं। संस्थान की वेबसाइट पर सांध्यकालीन कक्षाओं में प्रवेश के लिए लिंक उपलब्ध कराया गया है। पोस्ट एम.ए. अनुप्रयुक्त हिंदी भाषाविज्ञान डिप्लोमा, स्नातकोत्तर अनुवाद एवं सिद्धांत व्यवहार डिप्लोमा, स्नातकोत्तर जनसंचार एवं पत्रकारिता डिप्लोमा के लिए आवेदन के लिए अ​​भ्यर्थी को आनलाइन आवेदन करना होगा। 


आवेदन फॉर्म के लिए लिंक / Link for Application Form


शुल्क

आवेदन फॉर्म शुल्क/ Application Form Fees - ₹ 500/- 
संशोधित पाठ्यक्रम   शुल्क / Revised Course Fees : ₹ 12,000.00


महत्वपूर्ण तिथियाँ / Important Dates : 

ऑनलाइन फॉर्म भरने की आरंभ तिथि / Opening Date for Online Form : 10.07.2021
ऑनलाइन फॉर्म भरने की संशोधितअंतिम तिथि / Extended Last Date for Online Form : 09.08.2021
हार्ड कॉपी भेजने की संशोधित अंतिम तिथि / Extended Last Date for submitting the Hard Copy : 20.08.2021  

Post a Comment

Previous Post Next Post