वेब रिपोर्टर : वातायन प्रवासी लॉकडाउन संगोष्ठी की 66वीं कड़ी में इस शनिवार 24 जुलाई को वरिष्ठ पत्रकार एवं भाषाकर्मी राहुल देव का साक्षात्कार नेशनल यूनिवर्सिटी आफ सिंगापुर के सेंटर फार लैंग्वेज स्टडीज़ की हिंदी प्रवक्ता डॉ. संध्या सिंह करेंगी। भारतीय समयानुसार यह साक्षात्कार रात 8.30 बजे से यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा। यह आयोजन वैश्विक हिंदी परिवार के सहयोग से किया जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक समाचार माध्यमों से पत्रकारिता की एक नई परिभाषा गढ़ी है। उनके भाषाई सरोकार भी उतने ही गहरे हैं। उनका मानना है कि प्राथमिक कक्षाओं में मातृभाषा माध्यम को बचाना भारतीयता को बचाने के लिए आवश्यक है। इन्हीं बिंदुओं पर राहुल से बातचीत करेंगी डॉ. संध्या सिंह। डॉ. संध्या हिंदी पत्रिका सिंगापुर संगम की संपादक हैं। वह सिंगापुर हिंदी सोसाइटी की उपसचिव भी हैं। विदेशियों को हिंदी भाषा सिखाने संबंधी उनकी दो पुस्तकें प्रकाशित हैं जो सिंगापुर के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई जाती हैं। इस संगोष्ठी में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करने के बाद, आपको एक पुष्टिकरण ईमेल मिलेगा जिसमें बैठक में शामिल होने की जानकारी होगी।
https://us02web.zoom.us/meeting/register/tZUvfuqvrT0sEtSqjZFo2l1PvNJ7HX_JyVje
Password: 732088
आप निम्न लिंक पर क्लिक करके YouTube पर भी देख सकते हैं: http://bit.ly/2KQGo2W

Post a Comment