
प्रोलिंगो न्यूज़ : आप जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर संस्कृत फिल्में, वेब सिरीज देख सकेंगे। संस्कृत भाषा में दुनिया का पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म विश्व संस्कृत दिवस (22 अगस्त) पर लॉन्च होगा।
संस्कृत ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रमोटर फिल्म निर्माता असोकन पीके ने एक बयान में कहा है कि संस्कृत ओटीटी टीम संस्कृत फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म, एजुकेशनल सिरीज और पाककला पर शो प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा के कार्यक्रमों के दर्शक दुनियाभर में मौजूद हैं। जल्द ही लॉन्च होने जा रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो किसी भी देश में देखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि आगामी एक साल में इस प्लेटफॉर्म पर 15 फ़ीचर फिल्मों सहित करीब 300 अलग—अलग प्रोग्राम दिखाए जाएंगे। ये सभी प्रोग्राम ऐसे होंगे जो किसी भी दूसरे प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेंगे। संस्कृत भाषा के विभिन्न संगठनों और लाइव संस्कृत टीम के साझा प्रयासों से दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा तकनीक के साथ कदमताल करेगी।
Post a Comment