वेब रिपोर्टर: गूगल इंडिया ने जीओ (रिलायंस) के साथ मिलकर लोगों तक सूचनाएं उनकी भाषा में पहुंचाने की पहल की है। 24 जून को हुई रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग में घोषणा की गई कि कंपनी आगामी 10 सितंबर से बाजार में अपना 5जी फोन उतारेगी। इस फोन को कंपनी ने गूगल के सहयोग से एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के साथ तैयार किया है।
गूगल की ओर से कहा गया है कि कोविड महामारी के दौरान घरों में कैद रहने से लोगों तक दुनिया की तमाम सारी सूचनाएं नहीं पहुंचीं। जीओ के नेटवर्क की देश के कोने—कोने तक पहुंच से गूगल ये सूचनाएं उन लोगों तक पहुंचाएगा। इस पहल की सबसे खास बात यह है कि गूगल ये सूचनाएं लोगों तक उनकी भाषा में पहुंचाएगा। गौरतलब है कि गूगल ने पिछले वर्ष ही जीओ प्लेटफॉम्र्स लिमिटेड में निवेश करने की घोषणा की थी। उसी के तहत गूगल की एंड्रॉयड टीम ने जीओ फोन के लिए यह खास वर्जन तैयार किया है।
गूगल की ओर से कहा गया है कि जीओ फोन का इस्तेमाल करने वाले जो यूजर अंग्रेजी में सूचनाओं को समझने में सक्षम नहीं होंगे उन्हें बस एक बटन दबाने पर अपनी भाषा में अनुवाद मिल जाएगा। गूगल 'रीड अलाउड' और 'ट्रांसलेट' की सुविधा दे रहा है जो एंड्रॉयड के इस वर्जन के लिए खास तौर से डेवलप किया गया है। यूजर को बस ट्रांसलेट बटन प्रेस करना होगा और उसके मोबाइल की स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट का स्वत: अनुवाद हो जाएगा। दूसरा बटन प्रेस करने पर मोबाइल यूजर की भाषा में पढ़कर सुनाने लगेगा। सूचना क्रांति के समय में भाषाओं के बीच की बाधा को दूर में गूगल की यह तकनीकी पहल बेहद कारगर होगी।
# Jio smartphone # Android OS # 5G # Google Cloud # Jio #internet
भारतीय भाषा के लिए अच्छा निर्णय, भाषा विकास में सहयोग प्राप्त होगा।
ReplyDeleteक्या बात है,शानदार पहल। लेख को पढ़कर लग रहा है कि दुनिया प्रतिपल बदल रही है। हमारी तकनीकी निर्भरता और हमारी तकनीकी दक्षता या यूं कहे तकनीकी कौशल में अब हमारा पारंगत होना अनिवार्य हो जाएगा।
ReplyDeletePost a Comment